सहसवान कोतवाली क्षेत्र की भवानीपुर खल्ली में एक घर में चोरों नें धावा बोल दिया है। घटना बीती रात्रि लगभग साढ़े बारह बजह की बताई गयी है, घर में सो रहें लोगों की खुली आँख तो लोगों नें शोर मचाया मकान की दीवार कुदकर भागे चोरों में एक के पैर में चोट लग गयी ग्रामीणों नें एक चोर को पकड़ा है, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को 01 चोर को सौपा है।