दतिया जिले के गोराघाट थाना अंतर्गत बड़ोंन कलां गाँव में मंगलवार शाम खेत पर बनी एक टपरिया पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम 05 बजे आसपास की बताई जा रही है। महिला को परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गोराघट मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।