आज मंगलवार दोपहर 1 बजे घोलतीर शिवानन्दी के समीप 01 इको वाहन संख्या यू0के0 07 टी0डी0 86़29 पर ऊपर से पत्थर गिर गया है, उक्त वाहन में 05 व्यक्ति सवार है, जिसमें 01 महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है, व अन्य 04 घायलों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।