कोटद्वार तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने परगना मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे मंदिर की विवादित संपत्ति को सील कर दिया। मंदिर परिसर स्थित पुस्तकालय और वाचनालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं और पुस्तक प्रेमियों को बाहर निकालकर दोनों कक्षों में ताला जड़ कर सील कर दिया गया है।