तुकाईथड़ से वैष्णो देवी के लिए एक प्रेरणादायी साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ है। क्षेत्र के खकनार मंडल अंतर्गत तुकाईथड़ और देडतलाई के युवाओं ने विगत कई वर्षों से जो सेवा और भक्ति का बीड़ा उठाया है, वह न केवल अनुकरणीय बल्कि असाधारण है। आज के व्यस्त जीवन में जहाँ मंदिर जाने के लिए भी लोग समय और इच्छा नहीं निकाल पाते, वहीं इन युवाओं ने माँ वैष्णो देवी की आराधना