इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर अलग-अलग स्थानों पर दो लोग सर्पदंश का शिकार हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों का उपचार जारी है। इनमें विकास कालोनी में टाइल्स लगाने का काम कर रहे मजदूर हेम सिंह पुत्र चरण सिंह 35 निवासी निधेरा थाना कोलारी धौलपुर राजस्थान को काटा, जबकि ददौरा इकदिल निवासी किसान राजेश कुमार को खेत पर जाते समय काटा।