सेमरी रोड स्थित मेजन पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल में जाने के दौरान दो दिन पहले लापता दो बच्चो को जलंधर के रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। बच्चों की मामी पूजा देवी के द्वारा करगहर थाना में लापता होने का प्राथमिकी दर्ज कराया था। भगीना दुर्गेश कुमार एवं रुकेश कुमार को जो बक्सर जिले के इटाढी थाना अंतर्गत काशीपुर गांव के बुठन चौहान के पुत्र हैं....