मंगलवार को वैरागी कैंप में पार्किंग को लेकर ट्रैवल व्यवसाई और पार्किंग ठेकेदार आमने सामने आ गए। ट्रैवल व्यवसायियों का कहना है कि यूपी सिंचाई विभाग की इस जमीन पर वे वर्षों से अपने वाहन खड़े करते आ रहे हैं और ठेकेदार उत्तराखण सिंचाई विभाग से पार्किंग का ठेका होने की बात कह रहा है, जिसका उसके पास कोई प्रमाण नहीं है। दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही।