आज रविवार को विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने जुण्डी गांव का दौरा किया। वहीं इस दौरे के उपलक्ष पर यहां के तमाम लोगों के द्वारा इनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत भी किया वहीं। वही उन्होंने 5:23 बजे के आसपास यहां पर आए तमाम जनता को संबोधित भी किया। उन्होने कहा कि यहां के लोगों की जो भी समस्याएं हैं। उन्हें में पूरा करने का प्रयास करूंगा