सोमवार सुबह 10 बजे कोंटा इलाके के कनईगुड़ा गांव के समीप जंगल में शेर ने गायों के दो बछड़ों पर हमला कर दिया। दोनों बछ्ड़े बुरी तरह घायल हो गए थे और दोनों बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैरों के निशान देखे और माप लिया।