योगापट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 102.240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार, घटना कल 5 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे की है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब को कब्जे में लिया। हालांकि, इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे।