पट्टी रानीगंज मार्ग पर बेलसंडी गांव के करीब सड़क पार कर रहे वृद्ध ताराचंद 65 निवासी बेलसंडी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। शुक्रवार की रात 8 बजे हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए परिवार के लोग सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने तथा उसे होश न आने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।