बृहस्पतिवार की दोपहर 12:00 के लगभग कूड़ा नदी के बाएं तट पर स्थित गोवर्धन तटबंध के किलोमीटर 4.650 से 4.900 के मध्य स्थित रोहूडीला कटान स्थल पर कराए जा रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने निरीक्षण किया है।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड को जनपद के सभी बांधों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।