रोहतास डीएम उदिता सिंह ने कोचस हाई स्कूल के सामने एक बच्ची को बर्तन धोते देख अपनतव दिखाया है उन्होंने तुरंत बच्ची के पास पहुंची और उससे बातचीत की तथा बच्ची के परेशानी सुनने के बाद उन्होंने अस्वस्थ किया है कि उसका नामांकन विद्यालय में कराया जाएगा ताकि उसका भविष्य संवर सके और उसे पढ़ाई का पूरा अवसर मिल सके। बच्ची के मां का देहांत हो गई और पिता बिमार है।