जिला परिषद सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवेशोत्सव 2025 के तहत 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने, हरियालो राजस्थान अभियान के पौधों की जियो-टैगिंग, शाला दर्पण पोर्टल पर अद्यतन आदि के निर्देश दिए हैं।