प्रतापगढ़ जनपद के सराय भरतराय गांव के कलीम अहमद शुक्रवार को पास की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज के बाद वह पंखे का तार निकालने लगे। तार निकालते ही करेंट की चपेट में आ गए। शोर सुनकर लोगों ने विद्युत आपूर्ति बंद की और गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे।