नैनवां कस्बा नैनवां में होटल रॉयल पोदार की तेज बरसात होने से दीवार गिरी गई।गनीमत रही है की किसी भी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई होटल रॉयल पोदार के पीछे के हिस्सा में गहरा गड्डा हो गया और उसमें रायसागर तालाब का पानी आने से गहरा गड्डा हो गया।देइपोल चुंगी नाका के सामने का हैं मामला।