मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पुल पर नहाने के दौरान 13 वर्षीय अयान की मौत हो गई। मृतक अयान (उम्र 13 वर्ष), पिता शेख हसनजान, चनायनबांध पंचायत वार्ड नंबर 5 का निवासी था। आज 21अगस्त गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित पुल पर नहाने गया था। नहाने के