नेपानगर में गरीब और जरूरतमंदों के लिए खुशखबरीदीनदयाल रसोई केंद्र का आज नेपानगर में पुनः शुभारंभ किया गया।नगर पालिका सीएमओ मोहन अलावा ने फीता काटकर केंद्र की शुरुआत की। अब जरूरतमंदों को सिर्फ 5रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।यह सुविधा नगर के बस स्टैंड और तहसील परिसर,दोनों ही स्थानों पर उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि दीनदयाल रसोई केंद्र करीब दो वर्ष पहले बंद हो गई थी