हिसार के हांसी में एक अखबार वितरक के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। मुल्तान कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय अमन पिछले दो साल से अखबार वितरण का काम कर रहा है। वह अपनी दो बहनों का इकलौता भाई है।शनिवार को जब अमन जगदीश कॉलोनी में अखबार और पिछले महीने का बिल देने गया। आरोपी संजय को जब पता चला कि अखबार का मासिक शुल्क 10 रुपए बढा है, तो वह नाराज हो गया व मारपीट की