थिरोट बिजली परियोजना के जल भंडारण टैंक से सिल्ट निकालने का कार्य तेजी से चल रहा है। परियोजना के दो टरबाइन शीघ्र ही चालू किए जाएंगे।इससे पूरे लाहौल क्षेत्र में सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।परियोजना स्थल पर कार्यों की निगरानी कर रहे बिजली बोर्ड के नए अधिशाषी अभियंता सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि सिल्ट की समस्या के समाधान के बाद बिजली उत्पादन में तेजी आएगी।