दिन शनिवार ऑयल पाम की खेती की ओर बलौदाबाजार जिले के किसान अग्रसर अब तक 8 हेक्टेयर में ऑयल पाम क़ा रोपण पूर्ण..बिजरडीह के किसान ने 2 हेक्टेयर में की ऑयल पाम का खेती भारत सरकार द्वारा तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल पाम संचालित किया जा रहा है। ऑयल पाम खेती के फायदे को देखते हुए बलौदाबाजार जिले के किसान भी इस खेती में रूचि ले रहे है