चार दिन पूर्व भारी बारिश के चलते बांसी के नाले को जेसीबी से पार करते समय तीन युवक बह गए थे जिसमें से दो युवक कूदकर किनारे निकल आए वही एक युवक संत कुमार तेज बहाव में बह गया था।जिसका चार दिन बाद सोमवार को सुबह शव झाड़ियां में उलझा हुआ मिला।इस दौरान देई थाना अधिकारी रामेश्वर जाट तहसीलदार रामसहाय मीणा नागरिक सुरक्षा दल के सदस्य व सरपंच मौके पर मौजूद रहे।