पटना जंक्शन पर रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी अभियान के दौरान प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेनों से सक्रिय 8 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस ने इनके पास से 1.20 लाख रुपये मूल्य के 8 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने रविवार दोपहर करीब 1 बजे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।