पंडोह और शिवा बदार को जोड़ने वाले नए डबल लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई पुष्पराज के अनुसार, पुल की चौड़ाई 7.50 मीटर और लंबाई 110 मीटर होगी। यह पुल पुराने पुल से ढाई मीटर अधिक ऊंचा बनाया जाएगा।अगले सप्ताह तक पुल की नींव रखे जाने की संभावना है।