जालौर के आहोर निवासी एक युवक किसी काम से भीनमाल गया था भीनमाल से जालौर लौट के दौरान यह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जालौर के जिला अस्पताल से जाया गया । सर में गंभीर चोट लगने के कारण इसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है जहां चिकित्सकों की ओर से इसका उपचार किया है । परिजन भी पाली पहुंचे हे ।