खरसावां थानांतर्गत लाल बाजार गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां सोमवार सुबह लगभग 11 बजे उग्रसेन सरदार नामक युवक की सोना नदी में डूबने से मौत हो गई है. वह अपने जानवर चराने के लिए नदी के पास गया था.तभी यह हादसा हुआ. इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया मृतक उग्रसेन सरदार (29) वर्ष लाल बाजार के लंकेश्वर सरदार का पुत्र था. उन्होंने बताया क