दहगवाँ सीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी लैब को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में सील किया गया है। गौरतलब है कि अवैध नर्सिंग होम की शिकायत सहसवान की तहसील दिवस में हुई थी। और पैथोलॉजी लैब की शिकायत भी सहसवान एसडीएम से की गई थी। 26 अगस्त को अस्पताल संचालक व पैथोलॉजी लैब संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।