अजमेर गांव से मामला सामने आया है जहां पर एक किसान के खेत में सांप मिला सांप पकड़ने के लिए सड़क मित्र अमर सिंह को सूचना की दी गई अमर सिंह ने बताया कि जैसा का उन्होंने रेस्क्यू किया है वह स्पेक्टिकल कोबरा है। जिसे काला नाग के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंदर न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है। सांप के काटने पर 20 मिनट में व्यक्ति की मौत हो सकती है।