रांची में ईद ए मिलाद उन नबी का जश्न,मरहबा या मुस्ताफा की सदायें हुई बुलंद।रांची के सभी मदरसा से जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया.विभिन्न मार्गो से होकर वापस मदरसा में पहुँच कर समाप्त हुआ.इस दौरान सभी बच्चे मरहबा या मुस्तफा के नारे लगा रहे थे.साथ ही सभी के हाथ में इस्लामिक झंडा साथ रहा.झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्य वासियो को ईद ए मिलाद की बधाई दी