आज रविवार को रोहडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने 3:00 बजे के आसपास बुठारा गांव का दौरा किया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं इनका यहां पहुंचने पर तमाम ग्रामीणों के द्वारा फूलों की मलाए पहनाकर भव्य स्वागत भी किया गया। वहीं उन्होंने यहां पर जनता को संबोधित भी किया तथा लोगों की भी सुनी यहां पर जन समस्याएं।