श्यामपुर पुलिस ने बीती 28 मई को गाजीवाली स्थित घर में चोरी करने के आरोप में 3 को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों का मुखिया दानिश हफ्ते भर पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। आरोपियों को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब तीनों एक ही बाईक पे सवार होकर चंडी घाट से कांगड़ी की ओर नहर पटरी से आ रहे थे। दानिश के खिलाफ 2 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।