71 वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी के कार्यक्षेत्र के सीमा चौकी झांझरा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पिलर संख्या 362/1 के समीप से 02 मोटरसाइकिल और 03 साइकिल पर लदे तस्कारी के 19 बोरा यूरीया बरामद किया गया हैं। जांच के बाद समान को कस्टम कार्यालय, मोतिहारी को सौंप दिया। जानकारी बुधवार शाम करीब 04 बजे मिली।