सोजत तहसील का सिंचाई को लेकर उपयोग में आने वाला प्रमुख बांध गजनई लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के बाद शुक्रवार को ओवर फ्लो होने के साथ इस बांध पर 6 इंच की चादर चलना प्रारंभ हो गई जिससे नदी में भी बहाव प्रारंभ हो गया है । इस बांध के पूरा भर जाने के बाद क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है । इस बांध के पानी का उपयोग क्षेत्र में सिंचाई के लिए होगा ।