अशोकनगर में शरद पूर्णिमा पर एक शिक्षक ने 7101 कन्याओं के लिए कन्या भोज का आयोजन किया। गौशाला स्थित मानस भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंगलवार सुबह से ही विधिवत कन्या पूजन के बाद उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराया गया। बड़ी संख्या में कन्याएं सुबह से शाम तक भोजन के लिए पहुंचेंगीं।