पलाश जेएसएलपीएस रामगढ़ के तत्वावधान में सभी प्रखंडों की पशु सखियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन गोला सीएमटीसी परिसर में किया,इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 48 पशु सखी दीदियों एवं IFSC एंकरों ने भाग लिया,प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पशु सखियों को पशुपालन संबंधी तकनीकी जानकारी, पशु स्वास्थ्य, टीकाकरण इत्या,