करकेली के उजान गांव के तालाब मे उतराते मिले एक लगभग 6 माह के मानव भ्रूण के मामले मे थाना नौरोजाबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर नवजात मानव भ्रूण को पानी मे फेंक देने के आरोप मे प्रकरण दर्ज किया है।बता दें कि उजान गांव के तालाब मे बीते कुछ दिनों पहले एक मानव भ्रूण उतराता हुआ मिला था।घटना की सूचना पर पहुंची थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायम किया था।