बूंदी के निकट रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बीच में से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर वन्यजीवों के लिए सुरक्षित अंडरपास या ओवरब्रिज नहीं होने से प्राकृतिक कॉरिडोर वन्यजीवों के लिए बाधित हो गया है।युवा बाघिन आरवीटी 8 करीब 10 दिन से टाइगर रिजर्व के कोर कालदां बफर जोन में जाने के लिए सड़क पार नहीं कर सकी। बाघिन ने इस दौरान कई बार सड़क पार करने की कोशिश की