टीकमगढ़ के दुगोला थाना में कंटेनर से भारी अवैध शराब और अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा था जिस मामले में पुलिस ने बताया कि यह मामला झूठा है जतारा एसडीओपी को जांच सौंप गई थी लेकिन इस पूरे मामले में वही वरिष्टों और सूत्रों की माने तो उनका कहना है मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।