करीब 3 माह से पोड़ैयाहाट गोड्डा मुख्य मार्ग पर सरकंडा में जल जमाव से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को भी स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जरा सी बारिश के कारण करीब 100 मीटर क्षेत्र में भारी जल जमाव हो जाता है। पानी निकास के मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलें आ रही हैं।