शुक्रवार की दोपहर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भटौन्दा के समीप तेज रफ्तार एम्बुलेंस के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम सीमन हेम्ब्रम था। मृतक शादीशुदा था और मजदूरी करता था। नगर थाना के द्वारा मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।