इत्र नगरी सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भक्ति में हो गई कन्नौज के चौधरियापुर गांव में स्थित प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर बाबा विश्वनाथ में भक्त दूर-दराज से पूजा अर्चना करने आ रहे, मंदिर के मुख्य पुजारी भोला गिरी ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है,इस मंदिर में स्थापना शिवलिंग काशी से बहकर कन्नौज की गंगा में आया था।