रामगढ़ बरकाकाना में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेंद्र महतो की अध्यक्षता में दर्जनों लोगों ने JLKM का दामन थामा, और डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के हांथ को मजबूत करने का संकल्प लिया,कहा इस बार निश्चित बड़कागांव विधानसभा में JLKM का अपना विधायक होगा और राज्य में भी सीटें बढ़ोतरी होगा जिसके बाद JLKM का अपना सरकार बनेगा