नकली खाद को लेकर कृषि विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के तहत सोजत तहसील के चोपड़ा में बिना लाइसेंस के चल रही एक खाद बीज की दुकान पर कृषि विभाग के अधिकारियों में छापा मार कर यहां कार्रवाई को अंजाम दिया । यहां से अधिकारियों ने खाद बीज एवं कीटनाशक दवा बरामद कर इन्हें जांच के लिए भेजा है . इस दुकान की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने कृषि विभाग को की थी ।