नैला चौकी थाना क्षेत्र के करमंदी गांव स्थित खदान में मंगलवार शाम डूबे मजदूर का शव 19 घंटे बाद DDRF टीम को बरामद हुआ। मृतक की पहचान विकेश बिंझवार के रूप में हुई है। मंगलवार शाम विकेश बिंझवार खदान में पंप चालू करने नीचे गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की।