बर्रा में अराजक तत्वों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित जनता को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं आक्रोशित जनता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को सही कराया।