आमपुरा रोड पर फरियादी की जमीन को पटवारी में गलत एंट्री करने के बाद उसको शासकीय जमीन घोषित कर दिया गया और हाउसिंग बोर्ड वालों को दे दिया गया है, बताया जाता है जिसकी शिकायत फरियादी में हाईकोर्ट में भी की है और मामला विचारधीन है उसके बावजूद भी उसकी जमीन पर जेसीबी चलाई जा रही है ,जिसकी शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है।