परसा प्रखंड के परसौना पंचायत में भारी बारिश से हुए जलजमाव से ग्रामीणों को हो रही जलजमाव की परेशानी से राहत दिलाने के लिए सीओ अनुज कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार सोमवार के शाम 4 बजे मौके पर पहुंचे.जेसिबी मशीन से परसा–परसौना पथ के वार्ड संख्या 2 में बाघवत बाबा के समीप और वार्ड संख्या 1 में चकजलाल के पास पथ को काटकर जल निकासी कराई गई..........