श्रीगंगानगर समाज में प्रेम, भाईचारे और एकता का अनूठा संदेश देते हुए गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह सेवा समिति, श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार को शाम 4:00 बजे ऐतिहासिक एवं पावन सामूहिक विवाह समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 51 कन्याओं का विवाह उनके-अपने धर्म और परंपराओं के अनुसार बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और भव्यता के साथ संपन्न कराया गया।