चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी विभाग ने नकली शराब गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने पारोली-बोरदा के जंगलों में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान जब्त किया। इसमें 6600 खाली बोतलें, 25,750 नकली ढक्कन, 96 पव्वे, 410 कार्टन, 8270 होलोग्राम, 24,988 लेबल जप्त किया है।